• My Nearest City

अमिताभ बच्चन ने कैसे की अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुरात ?

अमिताभ बच्चन एक ऐसे हस्ती हैं जो पहचान की मोहताज़ नहीं है | हिंदी फ्लिम इंडस्ट्री में ५० साल पुरे कर चुके अमिताभ जी निसंदेह बॉलीवुड क बेताज बादशाह हैं | आज तक अमित जी ने तकरीबन २०० से ज्यादा फिल्मों में काम किया होगा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है |
बच्चन जी के करियर की शुरुरात १९६९ में फ्लिम “वह सात हिंदुस्तानी” से हुई थी जिसमे उन्होंने अनवर अली नाम क एक कवी का किरदार निभाया था | उन दिनों भी जीवन उनके लिया इतना सरल नहीं था , बच्चन जी बताते हैं की सुबह उठ के प्रतिदिन काम की तलाश में स्टूडियो जाना उनके जीवन का एक हिस्सा बन चूका था | अमित जी ने कई फिल्मों में काम किया मगर उनको असली पहचान मिली १९७३ में फिल्म ज़ंजीर से |
बच्चन जी क शब्दों में
” मुझे नहीं पता की मुझे ज़ंजीर में काम करने का मौका कैसे मिल गया और न ही मैंने कभी जानने की कोशिश की | ”
फ़िलहाल ज़ंजीर की सफलता के बाद क्या हुआ इसकी पूरी फ्लिम इंडस्ट्री और हम सभी गवाह हैं |

आज ७४ वर्ष की उम्र में भी बच्चन जी फिल्मों में और छोटे परदे पे काम करते नज़र आते हैं जो काम के प्रति उनकी निष्ठा दिखती है | पिछले वर्ष आयी उनकी मूवी ” पिंक ” ने सभी की प्रशंसा बटोरी और साथ ही साथ उन्हें इस मूवी क लिए कई अवार्ड्स से सम्मानित भी किया गया |