रोबोट – २ मूवी में विलन का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार जो हाल ही में रोबोट-२ के ऑडियो लांच में दिखाई दिए ,का कहना है की बॉलीवुड को अभी साउथ की मूवीज से काफी कुछ सीखने की ज़रूरत है |
इस ऑडियो लांच में अक्षय के अलावा फिल्म के मुख्य कलाकार रजनी कांत , एक्ट्रेस एमी जैक्सन और ऐ . आर . रेहमान भी मौजूद थे |
अक्षय कुमार क शब्दों में –
” रजनी सर एक सुपरस्टार हैं और मैं शंकर सर का शुक्रगुज़ार हूँ की मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला | मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था की मुझे इतनी बड़ी मूवी में काम करने का मौका मिलेगा मैंने अभी तक १३० मूवीज की हैं और “२.०” मेरी १३१ वीं मूवी है | हमें साउथ की मूवीज से काफी कुछ सीखने की ज़रूरत है , सबसे बड़ी बात ये है की ये लोग आपस में मिलके काम करते हैं और हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं |”